नई दिल्ली : मंडी चुनाव में आप की जीत से पार्टी में ख़ुशी की लहर अगले साल होने वाले MCD चुनाव में आप को फायेदे होने के आसार बढ़े केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई | अगले साल दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) समर्थक दल को बड़ी सफलता मिली है | दिल्ली में हुए मंडी समिति की 18 सीटों में से आम आदमी पार्टी समर्थक उम्मीदवारों ने 18 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की है जो कि अब तक की सबसे बड़ी सफ़लता मानी जा रही है|
इसे भी पढ़ें : नोटबंदी से बीजेपी विरोधियों में मची हाय-तौबा : अमित शाह
मंडी इलेक्शन के नतीजों से साफ हो गया है कि नोटबंदी के बाद से जमीनी स्तर पर बीजेपी और कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है | मंडी चुनाव को एमसीडी चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा था | ऐसे में आम आदमी पार्टी समर्थक उम्मीदरावों की मंडी चुनाव में हुए शानदार जीत ने निश्चित तौर पर कांग्रेस और भाजपा के लिए मुसीबत खड़े कर दिए हैं |
इसे भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ता लाइन में लगा रहे थे मोदी के नारे भीड़ ने की पिटाई
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद से दिल्ली में ये पहला चुनाव था | इस वजह से भी ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा था | गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुलकर विरोध करते आ रहे हैं| उन्होंने पिछले दिनों जंतर मंतर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन भी किया था |
इस चुनाव में सभी मंडी के सदस्य और व्यापारी वोट डालते हैं | चुने हुए लोग मंडियों के कामकाज का संचालन करते हैं |
इसे भी पढ़ें : आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है : अरविंद केजरीवाल
आपको बता दें कि इस चुनाव की पूरी जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमद खान को दी थी. जो लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और मंडियों से जुड़े कामों को देखते हैं |